
जन सुराज पत्रकार सहायता योजना के बारे में
पिछले दशकों में पत्रकारिता ने खुद को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तथ्य इस चौथे स्तंभ का निरंतर स्वतंत्र परिवेश में काम करते रहना है। क्योंकि वर्तमान में जो हालात हैं उसमें स्वतंत्र या खोजी पत्रकारिता अपने अस्तित्व संकट के दौर से गुजर रही है। सत्ता पर काबिज व्यक्ति जो अनैतिक कार्यों में लिप्त होते हैं, अक्सर निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता की राह में बाधा उत्पन्न करते हैं, खतरा बनते हैं।
ऐसे दौर में एक उम्मीद की किरण या चौथे स्तंभ को सशक्त बनाने की मुहिम है "जन सुराज पत्रकार सहायता योजना"। ये योजना निडर पत्रकारिता की गौरवशाली परंपरा को संबल प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है। योजना का उद्देश्य बिहार राज्य के पत्रकारों को सशक्त करना है, जिससे वे अपनी पत्रकारिता को बिना किसी के दवाब में स्वतंत्र तरीके से कर सकें। इस योजना की शुरुआत में सभी रजिस्टर करने वाले पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
बिहार का स्थायी निवासी हो
पत्रकारिता के क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव हो
18 वर्ष से अधिक उम्र हो
अपने जुनून को सुरक्षित करें- 4 आसान स्टेप्स में
निशुल्क बीमा योजना पाएं

रजिस्ट्रेशन
अंतिम तिथि से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक

पत्रकारों का चयन
पत्रकारों की चयनित अंतिम सूची योग्यता मानदंड पर आधारित होगी

दस्तावेज सत्यापन
दस्तावेजों की प्रामाणिकता की जांच के लिए सत्यापन जरूरी होगा

सूची प्रकाशन
जन सुराज पत्रकार सहायता योजना में चयनित पत्रकारों की अंतिम सूची पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी
योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
कार्यालय: मकान नं 27 - पाटलिपुत्र
कॉलोनी,
पोस्ट - पाटलिपुत्र, पटना, बिहार -800013